Swine Flu: ओडिशा में स्वाइन फ्लू के दो मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ओडिशा में दो लोग स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाए गए हैं. एक 38 वर्षीय पुरुष और एक 28 वर्षीय महिला एच1एन1 वायरस से संक्रमित पाए गए.

Swine Flu (Photo Credits: )

भुवनेश्वर, 3 जून : स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ओडिशा में दो लोग स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाए गए हैं. एक 38 वर्षीय पुरुष और एक 28 वर्षीय महिला एच1एन1 वायरस से संक्रमित पाए गए. सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने कहा कि दोनों का भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और अब उनकी हालत स्थिर है.

दोनों मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. मिश्रा ने कहा, "आमतौर पर प्री-मानसून और सर्दी के मौसम में वायरस का पता लगाया जा रहा है. हालांकि पिछले साल, ओडिशा में स्वाइन फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया था, लेकिन वायरस मौजूद है." यह भी पढ़ें : धार्मिक स्वतंत्रता एवं मानवाधिकारों को महत्व देता है भारत : विदेश मंत्रालय

सूत्रों ने कहा कि 2009 में ओडिशा में पहला स्वाइन फ्लू का मामला दर्ज किया गया था, जबकि 2017 में 414 पॉजिटिव मामले और 54 मौतें हुई थीं. पिछले दो वर्षो के दौरान कोविड-19 अवधि के दौरान ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया था.

Share Now

\