स्वरा भास्कर का खुलासा, बताया- लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करके हुआ इतना बड़ा नुकसान

राजनीतिक और सामजिक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त करने वाली स्वरा भास्कर ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार करके उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. स्वरा ने कहा कि अपने राजनीतिक विचारों को पब्लिक में व्यक्त करने के चलते उन्हें भी कई चीजों से हाथ धोना पड़ा है.

स्वरा भास्कर का खुलासा, बताया- लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करके हुआ इतना बड़ा नुकसान
स्वरा भास्कर (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) सोशल मीडिया पर राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दौरान वो कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar), आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) और उनके विचारों को जमकर प्रमोट करती नजर आईं थी. ट्विटर पर खासतौर पर उनके कई ऐसे ट्वीट देखने को मिले थे जिसमें वो कन्हैया और आतिशी की तारीफ करती दिखी.

अब स्वरा ने बताया कि सार्वजनिक तौर पर अपने राजनीतिक स्टैंड को व्यक्त करने के चलते उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट (India Film Project) इवेंट के दौरान स्वरा से सवाल किया गया था कि बॉलीवुड की पर्सनालिटीज सार्वजनिक तौर पर राजनीति को लेकर अपने विचार क्यों नहीं व्यक्त करते हैं? इसपर उन्होंने कहा, "जिस दिन मैंने लोकसभा चुनाव के प्रचार करना शुरू किया उस दिन मैंने 4 ब्रैंड्स और 3 इवेंट्स गंवा दिए. इसके चलते मेरे काम पर बहुत असर पड़ा है और ये मेरा अनुभव है."

स्वरा ने कहा कि ये सब बताकर वो खुद का बखान नहीं करना चाहती बल्कि ये समझाना चाहती हैं कि इन सब चीजों के कारण उन्हें कई सारे रिस्क उठाने पड़ते हैं. स्वरा ने कहा, "मैं ये नहीं कह रही हूं कि मैं महान हूं. लेकिन सोचिए की डिनर के दौरान की गई एक आम बात के चलते अगर किसी को इतनी नकारात्मकता सहनी पड़े कि उसकी कार पर पत्थराव कर दिया जाए और उसे शूट से वापस लौटा दिया जाए. तो फिर ये सोचिए कि मशहूर हस्तियां अपनी जिंदगी, अपना करियर और अपने परिवार को क्यों दांव पर रखेगी? ये सवाल हमें खुद से एक समाज के रूप में पूछना चाहिए?"

स्वरा ने आगे कहा, "जैसा कि आप जानते हैं कि मशहूर हस्तियां को आम लोगों के मुकाबले ज्यादा नकारात्मक सहनी पड़ सकती है. अगर हम एक समाज के नाते चाहते हैं कि वो अपनी बातों को खुलकर रहें तो फिर उन्हें उसके लिए सजा नहीं मिलनी चाहिए."

 


संबंधित खबरें

Udaipur Files Release: 'उदयपुर फाइल्स' 4,500 सिनेमाघरों में रिलीज, जानें इस फिल्म पर क्यों मचा बवाल

Bihar Politics: पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को उनकी हैसियत बताई गई; बृजभूषण शरण सिंह

Palayan Roko, Naukri Do Padyatra: बिहार में कांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा' पर लाठीचार्ज, कन्हैया कुमार समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में; VIDEO

Delhi Elections 2025: अगर रमेश बिधुड़ी बीजेपी के सीएम उम्मीदवार हैं तो मुझसे डिबेट करें... बोले अरविंद केजरीवाल

\