West Bengal Assembly Elections: विधानसभा चुनावों से पहले बड़ी खबर, स्वप्न दासगुप्ता ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया
स्वप्न दासगुप्ता ( photo credit : FB )

नयी दिल्ली, 16 मार्च : राज्यसभा के मनोनीत सदस्य स्वप्न दासगुप्ता (Swapna Dasgupta) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) में भाजपा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद मंगलवार को उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया था कि दासगुप्ता ने भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची का उल्लंघन किया है.

दासगुप्ता अप्रैल, 2016 में राज्यसभा सदस्य बने थे और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें तारकेश्वर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया और कहा है कि इसे बुधवार से प्रभावी माना जाए. यह भी पढ़ें : Gujarat Riots: मोदी को क्लीन चिट देने के खिलाफ जकिया जाफरी की याचिका पर 13 अप्रैल को होगी सुनवाई

इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर दासगुप्ता ने पीटीआई- से कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि नामांकन पत्र (पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए) दाखिल करने से पहले जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे, वे उठाए जाएंगे.’’