Swachhata Hi Seva 2023 Campaign: आज पूरे देश में 'स्वच्छता ही सेवा 2023' अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है. पीएम के अपील का असर भी दिख रहा है. लोग स्वच्छता अभियान में हिस्सा भी ले रहे है. इस दौरान दिल्ली में बीजेपी नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा और यूनियन मिनिस्टर मीनाक्षी लेखी पार्टिसिपेट इन 'स्वछता अभियान' (क्लीनलीनेस ड्राइव) में हिस्सा लिए. यह भी पढ़ें: PM Modi Telangana Visit: तेलंगाना दौरे पर आज पीएम मोदी, राज्य को देंगे 13,500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, सभा को भी करेंगे संबोधित
वहीं बिहार में भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने हाथ में उठया झाड़ू. और स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने. भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "ये एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. मुझे अच्छा लगा कि पटना हाई कोर्ट के वकीलों ने हाई कोर्ट के बाहर झाडू लगाया और झाडू लगाते हुए मेरे घर तक आ गए. अब मैं काली घाट जा रहा हूं वहां झाडू लगाऊंगा. सब लोग सफाई में लगे हुए हैं. स्वच्छ भारत देश के लिए बहुत आवश्यक होना चाहिए. आज प्रधानमंत्री जी ने एक आह्वान किया और पूरा देश झाड़ू लेकर निकला है. हमारी पीड़ा है कि नगर निगम ने यहां हड़ताल कर रखा है. हर बार दशहरा के पहले हड़ताल होती है."
देखें वीडियो:
#WATCH पटना (बिहार): भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "ये एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। मुझे अच्छा लगा कि पटना हाई कोर्ट के वकीलों ने हाई कोर्ट के बाहर झाडू लगाया और झाडू लगाते हुए मेरे घर तक आ गए। अब मैं काली घाट जा रहा हूं वहां झाडू लगाऊंगा। सब लोग सफाई में लगे हुए हैं। स्वच्छ… https://t.co/W2O2UGxfOJ pic.twitter.com/zGxPGehFKG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023
#WATCH | BJP National President JP Nadda and Union Minister Meenakashi Lekhi participate in 'Swacchta Abhiyan' (cleanliness drive) in Delhi. pic.twitter.com/XZp2WsdlC2
— ANI (@ANI) October 1, 2023
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा चीफ भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने 'कचरा मुक्त भारत-स्वच्छ भारत' अभियान के तहत सफाई अभियान में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/e5FJR3FiVj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023
#WATCH अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया। pic.twitter.com/Ef2ZDjFHWh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023
उत्तर प्रदेश में भाजपा चीफ भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने 'कचरा मुक्त भारत-स्वच्छ भारत' अभियान के तहत सफाई अभियान में हिस्सा लिया. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया.