श्रीनगर, 8 नवंबर : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा जिले में माछिल सेक्टर (Machil Sector) में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया और एक आतंकी भी मारा गया. सेना ने रविवार को यह जानकारी दी. श्रीनगर-मुख्यालय 15 कोर ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि 7 और 8 नवंबर की रात के दौरान माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बाड़ के पास संदिग्ध हरकत देखी गई.
सेना के बयान में कहा गया, "घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों से संपर्क किया गया. एक आतंकवादी मारा गया. एक एके-47 असॉल्ट राइफल और दो बैग बरामद किए गए. ऑपरेशन जारी है."
Suspicious movement of unidentified persons detected by patrolling party at Machil Sector (J&K) on intervening night of 7 & 8 Nov. Terrorists trying to infiltrate intercepted; contact established. One terrorist eliminated; 1 AK rifle & 2 bags recovered. Op underway: Indian Army
— ANI (@ANI) November 8, 2020
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले में आतंकी हमले के बाद घायल नागरिक की हुई मौत, मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
वरिष्ठ खुफिया और सुरक्षा बल के अधिकारियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में भारी सर्दियों में बर्फबारी होने के कारण घाटी पार करने की संभावना कम होने के पहले आतंकियों के घुसपैठ करने की कोशिश बढ़ गई है.