High Alert in Jammu: पठानकोट में फिर दिखे संदिग्ध; हाई अलर्ट पर जम्मू, सेना के स्कूल बंद

जम्मू: पंजाब के पठानकोट जिले में एक महिला द्वारा इलाके में सात संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने की सूचना के बाद जम्मू में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर जम्मू में सेना के स्कूल शनिवार तक बंद रहेंगे. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण सेना और रक्षा प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं. पंजाब पुलिस ने तलाशी अभियान में मदद के लिए एक संदिग्ध का स्केच भी जारी किया है.

बता दें कि पठानकोट जिला जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले से सटा है. निवासियों से कहा गया है कि वे सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें.

बता दें कि संदिग्धों को देखने वाली महिला ने पुलिस को सूचित किया था कि फंगतोली गांव में सात ‘संदिग्ध’ लोग उसके घर आये, उन्होंने उससे पानी मांगा और फिर कुछ देर बाद वे चले गये. गुरुवार रात एक बार फिर फंगतोली में संदिग्धों की मूवमेंट हुई. स्थानियों ने बताया कि संदिग्ध करीब दो घंटे तक आस-पास भटकते रहे.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात गांव फंगतोली में तीन संदिग्ध एक घर में दीवार फांद कर घुसे और रोटी मांगने लगे. डर के मारे परिवार ने दरवाजा नहीं खोला. बलराम सिंह ने बताया कि तीन लोग उनके घर दीवार फांद कर आए और कमरे का दरवाजा खटखटाने लगे. उन्होंने डर के कारण दरवाजा नहीं खोला. बलराम सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और घातक कमांडो फोर्स ने चप्पे-चप्पे को खंगाला.

गांव में जब से संदिग्ध दिखे थे तभी से पुलिस और सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा है. संदिग्धों की मूवमेंट के चलते जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है.