जम्मू,18 मई: जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में लोगों के पास संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन और व्हाट्सऐप पर संदेश आ रहे हैं और इनके जरिए जी20 से जुड़े आयोजनों को लेकर अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है. ये घटनाएं संघ शासित प्रदेश में नयी सुरक्षा चुनौती के रूप में उभरी हैं.
स्थानीय पुलिस ने परामर्श जारी करते हुए लोगों को इन नंबरों के प्रति आगाह किया है और जनता से सतर्क रहने के कहा है.
इसी प्रकार के एक संदिग्ध फोन कॉल में कहा गया, ‘‘जी20 प्रतिनिधि-कश्मीर भारत नहीं है. मोदी शासन बीमार है. जी20 सदस्य श्रीनगर में इसका बहिष्कार करें-- कश्मीरी पंडितों की बचाएं.’’
व्हाट्सऐप पर कुछ ऐसे ही संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं और इनकी मदद से अशांति फैलाने तथा जी20 कार्यक्रम का बहिष्कार करवाने की कोशिश की जा रही है. Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
जम्मू पुलिस ने बुधवार को संदिग्ध नंबरों की पहचान +44 7520 693559, +447418343648, और +44 7520 693134 के रूप में की. उसने लोगों को सावधान रहने तथा इन नंबर से अथवा अन्य अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिले संदेशों का जवाब देने से बचने को कहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ये नंबर देश विरोधी संदेश दे रहे हैं तथा दुष्प्रचार कर रहे हैं. लोगों को ऐसे प्रयासों के प्रति पूरी तरह सतर्क रहना चाहिए.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)