Sushma Swaraj Death Anniversary: सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कही ये बात
गृह मंत्री अमित शाह और स्वर्गीय सुषमा स्वराज ( फोटो क्रेडिट- PTI )

बीजेपी (BJP) की वरिष्ठ नेता और देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की आज पहली पुण्यतिथि है. देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सुषमा स्वराज को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर के कहा, सुषमा स्वराज जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. सुषमा जी भारतीय राजनीति, एक उत्कृष्ट सांसद और एक शानदार वक्ता थी, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया. उनके यह आदर्श आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पिछले साल 67 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वहीं पहली पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें याद किया.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पहली पुण्यतिथि पर आज सुषमाजी की याद आ रही है. उनके असामयिक और दुर्भाग्यपूर्ण निधन ने बहुत लोगों को दुखी कर दिया. सुषमा स्वराज ने निस्वार्थ भाव से देश की सेवा की और वैश्विक मंच पर वह भारत की मुखर आवाज थीं. अपने ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी के साथ सुषमा स्वराज की प्रार्थना सभा में दी गई पुरानी स्पीच का वीडियो भी साझा किया है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 6 अगस्त को मंगलवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. सुषमा स्वराज 67 वर्ष की थीं. सुषमा स्वराज को रात 10 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल आपातकालीन वार्ड में एडमिट कराया गया था.