Sushant Singh Rajput Death Case: बीजेपी नेता नारायण राणे का आरोप, कहा- सुशांत सिंह राजपूत का हुआ है मर्डर, महाराष्ट्र सरकार किसी को बचा रही है
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मनोरंजन जगत के बाद अब राजनीतिक गलियारों में भी बहस शुरू हो गई है. एक्टर की मौत पर बीजेपी, बीएसपी समेत अन्य पार्टियों के राजनेता संदेह जताते हुए सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं.
Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मनोरंजन जगत के बाद अब राजनीतिक गलियारों में भी बहस शुरू हो गई है. एक्टर की मौत पर बीजेपी, बीएसपी समेत अन्य पार्टियों के राजनेता संदेह जताते हुए सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं. अब बीजेपी सांसद नारायण राणे (Narayan Rane) ने भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर शक जताते हुए कहा कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की है और जरूर उनका मर्डर (Murder) हुआ है.
एएनआई द्वारा किये गए ट्वीट में नारायण राणे ने अपने बयान में कहा, "सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की. उनकी हत्या हुई है. महाराष्ट्र सरकार किसी को बचाने की कोशिश कर रही है. वो इस पर मामले पर ध्यान नहीं दे रही है."
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (Nitish Kumar) ने सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश करते हुए आज अनुशंसा भेज दी है. सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से सीबीआई जांच की बात कही थी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने के लिए आगे बढ़ाया.
सुशांत को 14 जून, 2020 को उनके मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाया गया था. इसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि एक्टर ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की है. इसके बाद 28 जुलाई को इस मामले में एक्टर के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. केस की जांच को मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू की जिसके बाद इस केस में कई अलग पहलू सामने आए हैं.