Sushant Suicide Case: महाराष्ट्र के मंत्री बोले- सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में है, CBI की जरूरत नहीं
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह (KK Singh) ने हाल ही में पटना (Patna) में एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद बिहार (Bihar) पुलिस मुंबई (Mumabi) में अभिनेता की मौत की जांच करने पहुंची थी.
मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह (KK Singh) ने हाल ही में पटना (Patna) में एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद बिहार (Bihar) पुलिस मुंबई (Mumabi) में अभिनेता की मौत की जांच करने पहुंची थी. इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यमंत्री ने कहा कि मुंबई पुलिस मामले की सही तरीके से जांच कर रही है और अभी सीबीआई (CBI) की भागीदारी की कोई आवश्यकता नहीं है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र के राज्यमंत्री ने कहा “बिहार पुलिस (Bihar Police) यहाँ आ सकती है क्योंकि वहाँ एक अलग शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की जाँच सही दिशा में है और जाँच ठीक से की जाएगी. मामले को सीबीआई को सौंपने की कोई जरूरत नहीं है, महाराष्ट्र पुलिस जांच करने में सक्षम है.” रिया चक्रवर्ती की याचिका में सुशांत के पिता के बाद अब बिहार सरकार ने कैविएट दायर की
इस बीच, पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें पटना राज्य पुलिस से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को जांच सौंपने की मांग की गई है. वहीं, बिहार सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने कहा “अभी उनका (मुंबई पुलिस) स्टैण्ड ही अलग है, वरना जब एक राज्य की पुलिस किसी मामले की जांच करने दूसरे राज्य में जाती है तो अमूमन उस राज्य की सरकार, पदाधिकारी पूर्ण सहयोग करते हैं. नहीं सहयोग कर रहे हैं ये दुर्भाग्यपूर्ण है.”
उल्लेखनीय है कि अभिनेता का शव गत 14 जून को मुंबई स्थित उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका मिला था. सुशांत के 74 वर्षीय पिता कृष्ण कुमार सिंह ने अपने बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों में रिया चक्रवती, उनके परिवार के सदस्यों और छह अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस पहले ही जांच कर रही है.