Surgical Strike 2: सर्जिकल स्ट्राइक 1 पर सवाल उठाने वाले अरविंद केजरीवाल और संजय निरुपम भी हुए भारतीय वायुसेना के फैन, किए ये ट्वीट

बहरहाल, इस हमले के बाद नेताओं के बयान आना शुरू हो गए है. पिछले सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर वायुसेना के पायलट्स को सलाम किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम

भारतीय वायु सेना (Indian Air force) के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के POK में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. वायुसेना के विमान POK में घुसे और ताबड़तोड़ बम बरसाए. खबरों के मुताबिक, वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की. यह कार्रवाई पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद हुई है.

बहरहाल, इस हमले के बाद नेताओं के बयान आना शुरू हो गए है. पिछले सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर वायुसेना के पायलट्स को सलाम किया.

वहीं, मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा कि पूरा देश पुलवामा आतंकी हमले के बाद बदला चाहता था. भारतीय वायुसेना के पायलटों को मेरा सलाम.

बता दें कि सूत्रों की माने तो भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. अभी तक हमले से हुए नुकसान का आकलन नहीं हुआ है.

Share Now

\