गांधीनगर: परिवाह में कलह कितना खतरनाक हो सकता है इस बात का अंदाजा इस आप इस खबर से लगा सकते हैं. सूरत में रहने वाले एक परिवार में आपसी द्वेष के चलते एक महिला ने अपने पूरे परिवार को जहर दे कर मारने की योजना बनाई, महिला की हिट लिस्ट में उसके पति का नाम भी शामिल था. हालांकि परिवार वाले इस साजिश को पहले ही भांप गए, जिसके चलते वह इसमें सफल नहीं हो पाई. मामला सूरत के चौक बाजार इलाके का है. ससुराल वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
आरोपी महिला पहले ही अपने परिवार कानूनी ढंग से अलग हो चुकी है. परिवार से अलग होने के बाद ही उसें अपने पति समेत पूरे परिवार वालों को मारने की साजिश रची. अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए वह दिवाली की छुट्टियों में घर आई थी. उसने चाबी से घर का ताला खोला और रसोई में रखी सभी खाद्य सामग्री में जहर मिला दिया था. इस दौरान पूरा परिवार सूरत से बाहर था. एकता के मंसूबे इतने खतरनाक थे कि उसने किचन के सभी खाद्य पदार्थों में जहर मिला दिया ताकि परिवार जब घर लौटे और रसोई में रखा कोई भी खाद्य पदार्थ खाए, तो पूरा परिवार खत्म हो जाए.
परिवार जब दिवाली की छुट्टी खत्म कर घर लौटा तो उन्हें घर में कुछ अजीब सी गंध का अनुभव हुआ, लेकिन परिवार वाले कुछ समझ नहीं पाए. आज तक की खबर के अनुसार आरोपी महिला के ससुर ने बताया कि घर आकर पहले चाय बनाई गई. हम सभी ने चाय पी जिससे हमारी तबियत कुछ बिगड़ने लगी. हम समझ गए कि जरुर कुछ न कुछ गड़बड़ है, नहीं तो सभी लोगों की तबियत एक साथ खराब नहीं होती. यह भी पढ़ें- प्यार में धोखा खाई लड़की ने प्रेमी के किए टुकड़े, मांस को काट बना दी बिरयानी और लोगों को परोस दिया खाने को..लेकिन फिर ?
इस घटना के बाद परिवार ने पड़ोसियों को बुलाया और पूछताछ की, तो खुलासा हुआ कि घर सफाई के बहाने किसी और का नाम लेकर पूर्व बहू आई थी. उसी ने परिवार को खत्म करने के लिए से सभी खाद्य पदार्थ में जहर मिलाया था. उसने पूरे परिवार को एक साथ मौत के घात उतारने की साजिश रची थी. यह हरकत बहु की है यह सुनिश्चित करने के लिए बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी खंगाले गए. बिल्डिंग की सीसीटीवी में जहरीली बहू कैद हुई है, जो बिल्डिंग में आती-जाती नजर आ रही है. उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर दुपट्टा बांध रखा है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बहु का नाम एकता ठुम्मर है सूरत के ठुम्मर परिवार के बेटे देवजीभाई ठुम्मर की उसकी शादी डेढ़ साल हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो घर परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक रहा, मगर कुछ दिनों बाद पति-पत्नी के बीच टकराव शुरू हो गया. दोनों के बीच रोज लड़ाई होने लगी. इस लड़ाई से तंग आकर परिवार वालों ने दोनों को अलग होने की सलाह दी थी.
इसके बाद अगस्त 2018 में दोनों कानूनी ढंग से अलग हो गए, मगर एकता अपने पति और सुसराल वालों से बदला लेना चाहती थी. इसलिए उसने एक साथ पूरे परिवार के लोगों को मारने का प्लान बनाया. ठुम्मर परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने एकता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.