Surat Murder Case: गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां उधना (Udhna Murder Case) इलाके में एक मामा ने अपने ही भांजे की बेरहमी से हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय मोहम्मद आमिर आलम 6 अक्टूबर से लापता था. वह अपने मामा मोहम्मद इफ्तिखार वाजिद अली के साथ एक सिलाई यूनिट (Sewing Unit) चलाता था. दोनों मूल रूप से बिहार के कटिहार (Katihar, Bihar) जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से सूरत में रह रहे थे. जब आमिर के परिवार का उससे संपर्क टूट गया, तो उसके छोटे भाई परवेज ने उधना पुलिस स्टेशन (Udhna Police Station) में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
मामा ने क्यों की अपने भांजे की हत्या?
पुलिस (Surat Police) जांच के दौरान, जब यूनिट के लगभग 15 कर्मचारियों से पूछताछ की गई, तो इफ्तिखार का व्यवहार संदिग्ध लगा. कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच मशीनरी के बंटवारे को लेकर विवाद (Machinery Distribution Dispute) था.
यूनिट में कुल 30 मशीनें थीं, जिनमें दोनों का बराबर-बराबर हिस्सा था. आरोपी मामा एक नई यूनिट शुरू करना चाहता था और 15 मशीनों की मांग कर रहा था, लेकिन आमिर ने मना कर दिया.
आरोपी गिरफ्तार, शव की तलाश जारी
इसके बाद, गुस्से में इफ्तिखार ने 6 अक्टूबर की सुबह आमिर के सिर पर हथौड़े से कई वार किए. उसकी मौत के बाद, उसने उसके शरीर के पांच टुकड़े किए, उन्हें एक थैले में भरकर नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और शव के अंगों की तलाश कर रही है.













QuickLY