सुप्रीम कोर्ट में शाहीन बाग प्रदर्शन पर सुनवाई आज, महिलाओं ने भी की अपना पक्ष रखने की तैयारी

देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में संसोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में संसोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी. हालांकि इससे पहले कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि किसी को भी सार्वजनिक सड़क को जाम करने का अधिकार नहीं है. हालांकि कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को भी अपना पक्ष रखने के लिए सोमवार तक का समय दिया था.

न्यूज़ एजेंसी आईएनएस के मुताबिक रास्ता खुलवाने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज महिलाएं भी पक्ष रख सकती है. प्रदर्शन में वॉलंटियर की भूमिका निभा रहे सोनू वारसी ने कहा, "जैसे शाहीन बाग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है और शाहीन बाग की तरफ से कोई पार्टी नहीं है. महमूद प्राचा अपने आपको लीगल अथॉरिटी बनाकर पेश कर रहे हैं, जोकि गलत है. न ही उनके पास यहां का वकालतनामा है और न ही अन्य कुछ. यहां जो मुख्य चेहरा है, वो हैं यहां की महिलाएं. हम सुप्रीम कोर्ट में भी महिलाओं को आगे रखेंगे, जिनमें से चुनिंदा दादियां यानी दबंग दादियां होंगी." गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे थे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी, पुलिस ने वापिस लौटाया

उन्होंने कहा, "शाहीन बाग ने तय किया है कि अब हम अपना लीगल पक्ष सुप्रीम कोर्ट मे रखेंगे. इसके लिए तैयारी की जा रही है. जो भी हमारा लीगल पैनल होगा, दादियों के साथ पेश होगा. फिलहाल सभी प्रक्रियाओं पर काम किया जा रहा है और जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी." हालांकि अधिवक्ता अनस तनवीर सिद्दीकी शाहीन बाग की तरफ से पक्ष रखने वाले है.

इससे पहले शाहीन बाग प्रदर्शन के आयोजकों ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निवास के तक के लिए मार्च निकालने की कोशिश की. दरअसल तीन दिन पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि संशोधित नागरिकता कानून से जुड़े मुद्दों पर चर्चा का इच्छुक कोई भी व्यक्ति उनके कार्यालय से वक्त ले सकता है और उनसे मिल सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

Gold Rate Today, January 16, 2026: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद थमी सोने की रफ्तार, जानें दिल्ली से लेकर मुंबई तक आज के ताजा भाव

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\