Krishna Janmabhoomi Case: हिंदू पक्ष को झटका, मथुरा शाही ईदगाह का सर्वे नहीं होगा, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक 

सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के संबंध में मस्जिद का निरीक्षण करने के लिए आयुक्त नियुक्त करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी. फिलहाल शाही ईदगाह मस्जिद में सर्वे नहीं होगा.

Mathura Krishna Janmabhoomi | X

नई दिल्ली: मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हिंदू पक्ष को बड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के संबंध में मस्जिद का निरीक्षण करने के लिए आयुक्त नियुक्त करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी. फिलहाल शाही ईदगाह मस्जिद में सर्वे नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति के फैसले पर रोक लगा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "ट्रायल कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी, लेकिन कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति पर अंतरिम रोक रहेगी. Weather Forecast: दिल्ली-NCR में शीतलहर ने किया बेहाल, पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रहार; जानें कब मिलेगी राहत.

सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर 23 जनवरी को सुनवाई करेगा, आयोग का आदेश अगली सुनवाई तक लागू नहीं किया जा सकेगा. मामले में हिंदू पक्ष का दावा है कि शाही ईदगाह एक समय हिंदू मंदिर था. हिंदू पक्ष के मुताबिक, हिंदुओं के पवित्र पूजा स्थल पर अवैध कब्जा किया गया, जबकि मुस्लिम पक्ष का तर्क है कि विवाद में प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट का पालन होना चाहिए.

हिंदू पक्ष से सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा, "आपकी अर्जी बहुत अस्पष्ट है. आपको स्पष्ट रूप से बताना होगा कि आप क्या चाहते हैं. इसके अलावा ट्रांसफर का मामला भी इस न्यायालय में लंबित है. हमें उस पर भी फैसला लेना है."

हाई कोर्ट के आदेश पर रोक

इलाहाबाद हाई कोर्ट  ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह का अदालत की निगरानी में सर्वेक्षण के लिए अनुमति दी थी. जिसके बाद मस्जिद समिति ने आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया.

मस्जिद के नीचे भगवान का गर्भ गृह

हिंदू पक्ष के मुताबिक, शाही ईदगाह मस्जिद के नीचे भगवान कृष्ण का गर्भ गृह है. मस्जिद में मंदिर होने के प्रतीक मौजूद हैं. इन्हीं प्रतीक में से एक स्वास्तिक का चिह्न है. मस्जिद में कमल के आकार के स्तंभ बने हैं और शेषनाग की छवि भी मौजूद है. इसके अलावा शाही ईदगाह में हिंदू स्थापत्य कला के सबूत भी मौजूद होने के दावे किए हैं. हिंदू पक्ष के मुताबिक, मस्जिद के नीचे श्रीकृष्ण का जन्मस्थान है, लेकिन मुस्लिम पक्ष की दलील है कि तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है.

Share Now

\