पुलवामा आतंकी हमला: सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस
14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुए कथित खतरों के मद्देनजर कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए नोटिस जारी की है. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और जस्टिस एलएन राव और संजीव खन्ना की बेंच ने वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंसाल्विस के इस आदेश पर ध्यान दिया...
कश्मीरी छात्रों पर हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और 10 राज्यों को नोटिस जारी कर दिया है. 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलावामा में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हमले के बाद कई जगहों पर कश्मीरी छात्रों के साथ मार पीट की खबरें आई थीं. जिसके बाद एडवोकेट कोलीन गोंसाल्विस (Colin Gonsalves) ने कश्मीरी छात्रों पर हमले रोकने की याचिका दायर की.
कोर्ट ने इस मामले सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और 10 राज्यों को नोटिस जारी कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने जिन राज्यों को नोटिस जारी किया उनमें जम्मू कश्मीर उत्तराखंड, हरियाणा, यूपी, बिहार, मेघालय, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल, पंजाब और महाराष्ट्र शामिल हैं. आपको बता दें कि इन्हीं राज्यों से कथित रूप से लोगों पर हमले की खबरें आई थीं. कुछ दिन पहले हरियाणा में एक पैसेंजर ट्रेन में सामान बेचने वाले कश्मीरी लड़कों के साथ यात्रियों ने मारपीट की थी और उन्हें जबरदस्ती ट्रेन से उतार दिया था.
आपको बता दें 14 फरवरी के दिन पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. इस हमले पर कुछ कश्मीरी छात्रों ने विवादास्पद टिपण्णी की थी. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने कश्मीरी छात्रों के साथ मार पीट की थी.