बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित हुए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस अभी तक मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लगा पाई है. कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए जारी मंत्रणा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बुधवार को राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की. सिद्धरमैया ने करीब आधे घंटे तक राहुल गांधी के साथ चर्चा की तो शिवकुमार ने उनसे एक घंटे से अधिक देर तक बातचीत की. CM Tussle in Karnataka: शिवकुमार व सिद्दारमैया पीछे हटने को तैयार नहीं.
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे. इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद पर फैसले से पहले ही सिद्धारमैया के समर्थक जश्न मनाने लगे हैं. सिद्धारमैया नके समर्थकों ने बेंगलुरु में जश्न मनाया और और पटाखे फोड़े. तो क्या सीएम के पद के सिद्धारमैया का नाम फाइनल हो चुका है.
सिद्धारमैया के समर्थक मना रहे हैं जश्न
#WATCH | Bengaluru: Supporters of senior Congress leader Siddaramaiah celebrate and burst firecrackers ahead of the decision on #KarnatakaCM post pic.twitter.com/n7rbwohw6p
— ANI (@ANI) May 17, 2023
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) महिला विंग की अध्यक्ष पुष्पा अमरनाथ ने बुधवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्दारमैया का नाम फाइनल कर लिया गया है. मीडिया से बात करते हुए पुष्पा ने कहा कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि पद के लिए सिद्दारमैया के नाम को अंतिम रूप दे दिया गया है और कुछ ही समय में इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
बता दें कि राज्य 224 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटें जीतने वाली कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पद को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस ने चुनाव से पहले सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था. ऐसे में चुनाव के बाद पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सीएम पद के लिए दावेदारी की. उम्मीद की जा रही है कि आज यानी बुधवार 17 मई को कर्नाटक और कांग्रेस को मुख्यमंत्री का चेहरा मिल जाएगा.
गौरतलब है कि राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीटें अपने नाम कीं, जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीटें जीतीं.