सुनील अरोड़ा ( Sunil Arora) ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Chief Election Commissioner of India) नियुक्त रविवार को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभाला. सुनील अरोड़ा ने मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत की जगह ली. मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में सुनील अरोड़ा का कार्यकाल ढाई साल का होगा. ओम प्रकाश रावत शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.
बता दें कि सुनील अरोड़ा साल 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी है. उन्होंने वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे मंत्रालयों एवं विभागों में भी विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं.
Delhi: Sunil Arora takes charge as the new Chief Election Commissioner of India pic.twitter.com/7ruBbg5MN5
— ANI (@ANI) December 2, 2018
गौरतलब है कि ओम प्रकाश रावत एक दिसम्बर, 2018 को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने कहा था कि अरोड़ा आगामी दो दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे. अरोड़ा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1980 बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. बतौर चुनाव आयुक्त अरोड़ा की नियुक्ति 31 अगस्त 2017 को हुई थी.