WB Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा (Sunil Arora) के अगुवाई में उनकी टीम बुधवार को बंगाल जायेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता वाली इस टीम में आयोग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद शामिल रहेंगे. वहां पहुंचने के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) की टीम राज्य में चुनाव कराने को लेकर अधिकारियों से बातचीत के साथ ही सुरक्षा पर समीक्षा करेंगे. जिसके बाद चुनाव आयोग की टीम इस साल अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगी.
खबरों के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा कल यानी बुधवार को सुबह दस बजे अपने टीम के साथ कोलकाता पहुंचेंगे. यहां वे राज्य के अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे. बैठक में खासकर राज्य के अधिकारियों से सुरक्षा के बारे में समीक्षा करेंगे. चुनाव आयोग की टीम बंगाल जाने से पहले ही राज्य के आला-अधिकारियों को बैठक में शामिल होने के लिए उन्हें सूचना दे दी गई हैं. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में कायम रहेगा ममता राज, तमिलनाडु में DMK करेगी वापसी: आईएएनएस सी-वोटर सर्वे
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के 294 सीटों पर अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. ऐसे में राज्य में पिछले दिनों जिस तरह से हिंसा हुई हैं. उसे देखते हुए चुनाव आयोग के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. ऐसे में चुनाव आयोग की टीम के अफसर लगातार राज्य और केंद्र की एजेंसियों के साथ यहां की स्थितियों की समीक्षा कर रहे हैं. ताकि राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो सके.