पटना, 28 सितंबर. बिहार में विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Election 2020) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यही कारण है कि सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तरफ से पुरे जोरों से प्रचार पर जुट गई हैं. साथ ही जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने सोमवार को प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन यानी पीडीए (PDA) बनाने की घोषणा कर दी. इस गठबंधन में चंद्रशेखर आजाद की अगुवाई वाली आजाद समाज पार्टी, एमके फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एसटीपीआई और बीपीएल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी का समावेश है. इसी बीच पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की कोई हैसियत नहीं है वरना वो अकेले चुनाव लड़ते.
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पप्पू यादव अगर नीतीश की हैसियत होती तो अकेले चुनाव लड़ कर दिखाते. इसमें भाजपा सबसे बड़े शिखंडी का रोल अदा कर रही है. भाजपा ने दूसरों के कंधों पर बंदूक रख कर जीतन राम मांझी को निकलवाया, उपेंद्र कुशवाहा को बेइज्जत किया, अब कांग्रेस को बेइज्जत कर रही है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections 2020: पप्पू यादव ने जारी किया 'प्रतिज्ञा पत्र', कहा- बिहार को 30 सालों तक दो भाइयों ने लूटा, प्रदेश की जनता अब गुजराती मुख्यमंत्री को सत्ता पर काबिज होने नहीं देगी
ANI का ट्वीट-
अगर नीतीश की हैसियत होती तो अकेले चुनाव लड़ कर दिखाते। इसमें भाजपा सबसे बड़े शिखंडी का रोल अदा कर रही है। भाजपा ने दूसरों के कंधों पर बंदूक रख कर जीतन राम मांझी को निकलवाया, उपेंद्र कुशवाहा को बेइज्जत किया, अब कांग्रेस को बेइज्जत कर रही है: JAP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव pic.twitter.com/UrtgmbdLXO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2020
वहीं जन अधिकारी पार्टी, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी, BMP और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा मिलकर बनाए नए गठबंधन PDA पर पप्पू यादव ने कहा कि यह मानवतावादी गठबंधन है. राजनीतिक शास्त्र कम समाज शास्त्र ज्यादा. सबको लेकर चलने वाला, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक.