दिल्ली सरकार का आदेश- सभी स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी
स्कूली छात्र (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार (Government of Delhi) ने स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा का ऐलान किया है. इस दौरान सरकार ने कहा कि 11 मई से 30 जून तक बच्चों की छुट्टी रहेगी और इस दौरान किसी भी तरह की कोई एक्टिविटी के लिए नहीं बुलाया जाएगा. बता दें कि कोविड-19 संक्रमण के कारण स्कूल पिछले करीब डेढ़ महीने से बंद हैं.

शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'सरकारी एवं सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा. कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किसी प्रकार की शिक्षण गतिविधि के लिए छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा. बता दें कि राज्य में कोरोना महामारी पर अब भी कोई अंकुश लगता दिखाई नहीं दे रहा है. पूरी दिल्ली में अब भी 88 एरिया पूरी तरह सील हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 90 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना वायरस को मात दी, अस्पताल से छुट्टी मिली

बात करें राजधानी दिल्ली के बारे में तो यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र और गुजरात के बाद सर्वाधिक है. राज्य में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार 1 सौ 4 हो गई है. इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस से अबतक 64 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 1 हजार 4 सौ 68 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.