Weather Forecast: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी, जानें कब पहुंचेगा मानसून
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में रविवार का दिन काफी गर्म रहा. वहीं, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के छिटपुट इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. मौसम विभाग ने सात जुलाई से पहले क्षेत्र में मॉनसून में किसी भी प्रगति से इनकार किया है.
नयी दिल्ली, चार जुलाई: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में रविवार का दिन काफी गर्म रहा. वहीं, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के छिटपुट इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. मौसम विभाग ने सात जुलाई से पहले क्षेत्र में मॉनसून में किसी भी प्रगति से इनकार किया है. दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में मॉनसून का आना अभी बाकी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मौसमी हालात के चलते मॉनसून की प्रगति के लिये अनुकूल स्थिति नहीं हैं. खुशखबरी: मानसून के 8 जुलाई से फिर से लौटने की उम्मीद.
आईएमडी ने जुलाई के अपने पूर्वानुमान में कहा है कि पूरे देश में अच्छी बारिश होगी. हालांकि, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों, दक्षिण प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य और उससे कम बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने कहा कि जून के पहले ढाई हफ्तों में अच्छी बारिश के बाद, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 19 जून से आगे नहीं बढ़ा है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की उत्तरी सीमा (एनएलएम) फिलहाल अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से गुजर रही है.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने रविवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कुछ विराम के बाद एक बार फिर सक्रिय चरण में जाने के लिये तैयार है और पूर्वानुमान मॉडल के संकेत दर्शाते हैं कि आठ जुलाई से बारिश संबंधी गतिविधियां तेज होंगी.
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं हवा में नमी का स्तर 68 प्रतिशत दर्ज किया गया.
मौसम कार्यालय ने कहा कि दिल्ली में सोमवार को गरज और बिजली चमकने के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 27 और 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
चंडीगढ़ में मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के हिसार में तापमान सामान्य सीमा के मुकाबले दो डिग्री अधिक 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नारनौल और भिवानी में अधिकतम तापमान क्रमश: 40.5 और 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि करनाल का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 37 डिग्री सेल्सियस रहा.
पंजाब के बठिंडा में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटियाला में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो साल के इस समय के सामान्य से चार डिग्री अधिक है.
अमृतसर में अधिकतम तापमान दो डिग्री अधिक 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश के छिटपुट हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. फतेहगढ़ वेधशाला ने अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो राज्य में सबसे अधिक था. बहराइच, सोनभद्र, ललितपुर, शाहजहांपुर, गाजीपुर और महराजगंज में बारिश दर्ज की गई. लखनऊ में मौसम विभाग ने छह जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और राज्य के पश्चिमी हिस्से में छिटपुट स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है.
राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत कुछ जगहों पर दिन में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, चुरू, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर और वनस्थली में सुबह से 11 मिमी, 10.5 मिमी, 3 मिमी, 2.7 मिमी और 0.1 मिमी बारिश हुई. राज्य में पिलानी सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके बाद श्रीगंगानगर में 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)