उत्तर प्रदेश : लखनऊ सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में अभी भी गर्मी चरम पर, तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राजधानी लखनऊ सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिन तक भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना है.

गर्मी से बेहाल लोग (Photo Credits: PTI)

लखनऊ : राजधानी लखनऊ (Lucknow) सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिन तक भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना है. सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले एक-दो दिनों के लिए प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भीषण लू की चेतावनी जारी की है.

अधिक गर्मी होने से मौसमी उठापटक, धूल भरे अंधड़ के भी आसार हैं. सोमवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, फिरोजाबाद का भी 38 डिग्री, अलीगढ़ का 37 डिग्री और कानपुर का 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें : बिहार : राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में उमस भरी गर्मी, तापमान में भी वृद्धि दर्ज

उत्तर प्रदेश में रविवार को बांदा सबसे गर्म स्थान रहा. यहां का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया, जबकि 47.7 डिग्री के साथ प्रयागराज दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा. वहीं, झांसी का अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

Share Now

\