सूडान: कारखाने में हुए ब्लास्ट की घटना पर एस जयशंकर ने जताया दुख, इस हादसे में हुई 18 भारतीय श्रमिकों की मौत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि सूडान में चीनी मिट्टी के कारखाने में एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट की दुखद सूचना मिली. यह जानकर दुख हुआ कि कुछ भारतीय श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सूडान: कारखाने में हुए ब्लास्ट की घटना पर एस जयशंकर ने जताया दुख, इस हादसे में हुई 18 भारतीय श्रमिकों की मौत
विदेश मंत्री एस जयशंकर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: सूडान (Sudan) में सेरेमिक कारखाने (Ceramic Factory) में एलपीजी टैंकर में हुए भीषण विस्फोट (LPG Tanker Blast) में 23 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 130 लोग घायल बताए जा रहे हैं. भारतीय दूतावास की जानकारी के अनुसार, मरनेवालों में 18 भारतीय श्रमिक (Indian Workers) शामिल हैं. बता दें कि भारतीय दूतावास ने मंगलवार को सूडान के कारखाने में हुई घटना में 18 भारतीय श्रमिकों के मारे जाने की सूचना दी है. खबरों के मुताबिक, मंगलवार को सूडान की राष्ट्रीय राजधानी खार्तूम (Khartoum) के बहरी इलाके (Bahri Area) के सलूमी सेरेमिक फैक्ट्री(Saloomi Ceramic Factory) में हुए इस दर्दनाक हादसे पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जताया है.

विदेश मंत्री (Minister of External Affairs) एस जयशंकर (S Jaishankar) ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि सूडान में चीनी मिट्टी के कारखाने में एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट की दुखद सूचना मिली. यह जानकर दुख हुआ कि कुछ भारतीय श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुख- 

भारतीय दूतावास ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर कहा कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय श्रमिकों समेत कई लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस कारखाने में 50 से ज्यादा भारतीय श्रमिक काम करते हैं.

इस घटना पर सूडान सरकार का कहना है कि हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 130 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट में घटनास्थल पर आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न होने की बात सामने आई है. सूडान सरकार ने कहा कि वहां पर ज्वलनशील पदार्थों का अनुचित तरीके से भंडार किया गया था, जिसके कारण आग फैल गई. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

(भाषा इनपुट के साथ)


संबंधित खबरें

Sudan Military Plane Crash: सूडान में सैन्य विमान दुर्घटना पर बड़ी अपडेट, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 49; सामने आया भयावह VIDEO

Sudan Attack: सूडान के ओमडुरमैन बाजार में अर्धसैनिक बलों के हमले में 54 लोगों की मौत, 158 घायल; मंत्रालय

Sudan: अर्धसैनिक बलों के हमले में 65 नागरिकों की मौत

Sudan Cholera Case: सूडान में 30 लाख से ज्यादा लोगों को हैजा होने का खतरा; यूनिसेफ

\