UP: दारोगा ने महिला सिपाही का किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी? पीड़िता ने मथुरा में दर्ज कराई FIR

UP Police Sexual Harassment Case: यूपी पुलिस के दामन पर एक बार फिर दाग लग गया है. अब झांसी में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अपने ही विभाग के दारोगा पर यौन शोषण, मारपीट और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. वेबसाइट uptak.in में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है. पीड़िता का कहना है कि झांसी रेंज ऑफिस में उसकी पोस्टिंग के दौरान ये सब हुआ. आरोपी दारोगा पहले उसे शादी समारोह के बहाने गेस्ट हाउस में बुलाता है, जहां जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ जबरदस्ती की जाती है. यही नहीं, उस समय उसके वीडियो और फोटो भी ले लिए गए.

ये भी पढें: VIDEO: 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते यूपी पुलिस के दरोगा गिरफ्तार! झांसी के एंटी करप्शन विभाग ने की कार्रवाई

शारीरिक शोषण के बाद हिंसा का भी आरोप

महिला सिपाही का आरोप है कि ये सिलसिला यहीं नहीं रुका. फिर उसे मुरादाबाद बुलाया गया, जहां दारोगा ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर दोबारा उसका शारीरिक शोषण किया. दोनों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप रहने के लिए मजबूर किया. इतना सब सहने के बाद जब पीड़िता ने विरोध किया, तो हालात और भी बिगड़ गए.

जनवरी 2025 की एक शाम जब वह झांसी में डॉक्टर के पास इलाज के लिए गई थी, तभी आरोपी वहां पहुंचा और सरेआम बाल पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया. मारपीट में उसकी एक उंगली भी टूट गई.

वर्दी पहनने वाली महिलाएं ही सुरक्षित नहीं हैं

अब थक-हारकर महिला कांस्टेबल ने मथुरा के थाना जमुना पार में एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीओ सदर संदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर केस दर्ज हो चुका है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

लेकिन इस पूरे मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जब वर्दी पहनने वाली महिलाएं ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा की क्या गारंटी है?

महिला सुरक्षा को लेकर किए दावे फेल!

प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर जितने भी बड़े दावे करे, लेकिन जब जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग ही शोषण करने लगें, तो पूरे सिस्टम की साख सवालों में आ जाती है.

फिलहाल सबकी नजर इस केस पर टिकी हुई है. क्या आरोपी पर कार्रवाई होती है या मामला रफा-दफा कर दिया जाता है — यह आने वाला वक्त बताएगा.