Bahraich Shocker: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में कक्षा 11 के छात्रों ने अपने शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया. शिक्षक का कसूर बस इतना था कि उन्होंने छात्रों का मोबाइल जब्त कर लिया था. दरअसल, मिहींपुरवा स्थित नवयुग इंटर कॉलेज में मोबाइल इस्तेमाल पर पाबंदी है. शिक्षक राजेंद्र वर्मा ने तीन दिन पहले तीन छात्रों को क्लास में मोबाइल चलाते हुए देखा. उन्होंने तत्काल मोबाइल जब्त कर लिया और अभिभावकों को बुलाने के बाद मोबाइल लौटाया.
छात्रों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने अपने शिक्षक पर हमला करने की योजना बना ली. गुरुवार को जब शिक्षक राजेंद्र वर्मा क्लास में हाजिरी ले रहे थे, तभी एक छात्र ने उनके गले पर चाकू रखा और दूसरे ने उनके सिर पर हमला कर दिया. यह पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
क्लासरूम में टीचर पर चाकू से किया हमला
#WATCH बहराइच में अटेंडेंस ले रहे शिक्षक पर छात्रों ने बोला हमला। सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना। हैरान करने वाला है मामले का वीडियो।#Bahraich #BahraichTeacherAttacked #BahraichTeacher #UttarPradesh @NavbharatTimes pic.twitter.com/S0hJWCSIjq
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) December 13, 2024
घटना के बाद की स्थिति
हमले के दौरान शिक्षक ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बीच, कक्षा में मौजूद अन्य छात्रों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर छात्रों को पकड़ लिया. घायल शिक्षक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस और स्कूल का बयान
घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने एक छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया है और अन्य से पूछताछ जारी है. स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष वर्मा ने इस घटना को अनुशासनहीनता का गंभीर मामला बताया है. फिलहाल, पुलिस और स्कूल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.