नई दिल्ली: खुद को जिम ट्रेनर बताकर युवती को फेसबुक पर अश्लील संदेश भेजने वाला छात्र गिरफ्तार, 419 और 354D समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने एक स्नातक छात्र को फर्जी अकाउंट बनाकर फेसबुक पर एक युवती को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को दी. महरौली थाने में धारा 419, 354डी, 509 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 27 सितंबर: दिल्ली पुलिस ने एक स्नातक छात्र को फर्जी अकाउंट बनाकर फेसबुक पर एक युवती को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को दी. उन्होंने कहा, "आरोपी के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है." आरोपी कफील ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि उसे सोशल मीडिया पर युवतियों से दोस्ती करने और उन्हें अश्लील संदेश भेजने का शौक है.

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने कहा, "वह युवतियों को अपने झांसे में लाने के लिए फेक अकाउंट बनाता था. वह फेसबुक अकाउंट का पता लगाने और उन्हें अश्लील संदेश भेजने के लिए यूजर्स के हॉटस्पॉट या वाई-फाई का इस्तेमाल करता था."

यह भी पढ़ें: Farm Bills 2020: किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, की जा रही है वाहनों की जांच

इससे पहले कफील अपने फेसबुक पर करन के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को जिम ट्रेनर के नाम पर महरौली में रहने वाली एक युवती को परेशान किया था. महरौली थाने में धारा 419, 354डी, 509 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\