Dumka में जलाई गई छात्रा अंकिता ने तोड़ा दम,  फूटा जनाक्रोश, सड़कों पर उतरे लोग
Student who was burnt after pouring petrol died, public anger erupted in Dumka, people took to the streets.(PHOTO CREDIT:IANS)

झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में बीते 23 अगस्त को अंकिता (Ankita) नामक जिस छात्रा पर उसी के मुहल्ले में रहने वाले युवक शाहरुख ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, उसने शनिवार देर रात रिम्स रांची में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसकी खबर दुमका में फैलते ही गुस्साए लोग रविवार सुबह से ही सड़कों पर उतर आएं. घटना के विरोध में शहर की दुकानें स्वत: बंद हो गई हैं. प्रदर्शन कर रहे लोग अंकिता के परिजनों के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें:  Mumbai: आदित्य ठाकरे को मुंबई में दशहरा रैली के लिए नहीं मिल रही इजाजत, कहा- अधिकारी नहीं सुन रहे बात

प्रदर्शन कर रहे लोगों में महिलाएं भी बड़ी संख्या में हैं. शहर में व्याप्त तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रदर्शन में शामिल लोगों की कई बार पुलिस से बहस भी हुई है.

बता दें कि यह वारदात बीते मंगलवार की सुबह पांच बजे की है. जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी सिरफिरे युवक ने कमरे में अकेले सो रही अंकिता पर खिड़की के जरिए पेट्रोल छिड़का और उसके बाद माचिस से आग लगा दी. जलती हुई अंकिता ने शोर मचाया तो घर के लोग जागे. तत्काल पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था.

पीड़िता के पिता संजय सिंह का कहना है कि उनके ही मोहल्ले में रहनेवाला शाहरूख पिछले कई दिनों से स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी अंकिता को परेशान कर रहा था.वह उसपर जबरन प्यार और शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था. अंकिता ने इनकार करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी दी. शाहरुख ने कहीं से उसका नंबर हासिल कर लिया था. बीते रविवार को उसने मोबाइल पर धमकी दी कि अगर अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे जान से मार देगा.