नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम (Sharjeel Imam) वायरस से पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है. दरअसल दिल्ली हिंसा की साजिश के आरोपी शरजील को देशद्रोह मामले में असम पुलिस उसे अपने राज्य लेकर गई. जिसे असम से दिल्ली लाने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम वहां पहुंची. जिसे असम से दिल्ली लाने से पहले उसका कोरोना टेस्ट कराया गया. जांच में उसका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया.
वहीं शरजील इमाम के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम वापस दिल्ली लौट आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि शरजील की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के अब्द उसे दिल्ली लाया जायेगा. यह भी पढ़े: CAA-NRC और NPR के खिलाफ जंतर मंतर पर जेएनयू के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, आइशी घोष सहित सभी ने लगाए शरजील इमाम को छोड़ने के नारे
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के बाद शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम समेत देश के कई राज्यों में देशद्रोह का मुकदम दर्ज किए जाने के बाद उसे बिहार से गिरफ्तार किया था.