केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू का बयान, कहा-BSP नेता के बेटे द्वारा पिस्टल लहराने के मामले में होगी कड़ी कार्रवाई

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली पुलिस यहां पांच सितारा होटल के प्रवेश कक्ष में कथित रूप से हथियार लहराने के लिए एक बसपा नेता के बेटे के खिलाफ ‘‘कड़ी एवं उचित कार्रवाई’’ करेगी

आरोपी आशीष पांडे (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली पुलिस यहां पांच सितारा होटल के प्रवेश कक्ष में कथित रूप से हथियार लहराने के लिए एक बसपा नेता के बेटे के खिलाफ ‘‘कड़ी एवं उचित कार्रवाई’’ करेगी. सोशल वीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बसपा की उत्तर प्रदेश इकाई के नेता राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे को कथित रूप से होटल के प्रवेश कक्ष में बंदूक लहराते देखा जा सकता है.

रिजीजू ने ट्विटर पर वीडियो डालते हुए लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने घटना को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है, घटना का वीडियो मीडियो में भी दिखाया जा रहा है। शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड सहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। साथ ही अन्य लोगों की पहचान का सत्यापन किया जा रहा है.’’घटना 13 अक्टूबर को तड़के हुआ था. यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात दरोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, घटना स्थल पर मौत

पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर आर के पुरम इलाके में स्थित हयात रिजेंसी होटल के सहायक सुरक्षा प्रबंधक ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद लुक आउट नोटिस जारी किया गया.

Share Now

\