Fact Check: कथावाचक देवी चित्रलेखा ने मुस्लिम नहीं, ब्राह्मण युवक से किया है विवाह; सोशल मीडिया पर फिर से फर्जी दावा वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर कथावाचक देवी चित्रलेखा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थीं, जिनमें उन्हें एक व्यक्ति के साथ देखा गया था.
Devi Chitralekha Marriage: हाल ही में सोशल मीडिया पर कथावाचक देवी चित्रलेखा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थीं, जिनमें उन्हें एक व्यक्ति के साथ देखा गया था. इन तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा था कि वह व्यक्ति उनका पति है और मुस्लिम है. यह भी कहा जा रहा था कि दोनों अमेरिका घूमने गए हुए हैं. इन खबरों के वायरल होने के बाद लोग सच्चाई जानने को लेकर सवाल उठाने लगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देवी चित्रलेखा का विवाह किसी मुस्लिम व्यक्ति से नहीं बल्कि एक ब्राह्मण परिवार के युवक माधव तिवारी से हुआ है.
इन अफवाहों का खंडन करते हुए देवी चित्रलेखा ने खुद बता चुकी हैं कि उनके पति का नाम माधव तिवारी है, जो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं.
देवी चित्रलेखा का विवाह माधव तिवारी से हुआ है
कौन हैं कथावाचक देवी चित्रलेखा?
देवी चित्रलेखा आज के समय की एक जानी-मानी युवा कथावाचक हैं. उनका जन्म 19 जनवरी 1997 को हरियाणा के पलवल जिले के खाम्बी गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम तुकाराम शर्मा और माता का नाम चमेली देवी है. देवी चित्रलेखा ने महज 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी.
शादी का विवरण
देवी चित्रलेखा और माधव तिवारी की शादी बेहद धूमधाम से हुई थी. शादी के दौरान देवी ने लाल रंग का पारंपरिक जोड़ा पहना था, जबकि रिसेप्शन में उन्होंने सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी. माथे पर चंदन का तिलक और गले में कंठी माला उनके धार्मिक व्यक्तित्व को और निखार रहे थे. वहीं, उनके पति माधव तिवारी ने हल्के गुलाबी रंग की शेरवानी और गोल्डन साफा पहना था.
अफवाहों का खंडन
देवी चित्रलेखा ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके बारे में फैलाई जा रही खबरें पूरी तरह गलत हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें. उनके और उनके पति के बीच का रिश्ता पारंपरिक और सच्चाई पर आधारित है. यह घटना बताती है कि सोशल मीडिया पर वायरल चीजों को बिना सत्यापित किए स्वीकार करना गलत है.