मणिपुर: इम्फाल में आए आंधी-तूफान में 3 महिलाओं की हुई मौत, 40 से अधिक घायल
मणिपुर में सोमवार को आए आंधी-तूफान ने तीन महिलाओं की जान ले ली और 40 से अधिक लोगों को घायल कर दिया. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
इम्फाल: मणिपुर में सोमवार को आए आंधी-तूफान (Storm) ने तीन महिलाओं की जान ले ली और 40 से अधिक लोगों को घायल कर दिया. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी. दो महिलाओं की मौत चुराचंदपुर जिले के न्यू सैटोन इलाके में एक मकान गिरने से हुई जबकि एक महिला काकचिंग जिले के वारी इलाके में चाय की दुकान चलाती थी. इस महिला की मौत बरगद के पेड़ के नीचे दबने से हुई.
इसी तरह, क्वाक्ता में एक स्कूली इमारत के गिरने के कारण 30 बच्चे घायल हो गए. इन बच्चों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां अब वे सुरक्षित बताए जा रहे हैं. राज्य के पूर्व मंत्री एन. मांगी ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: मणिपुर: कांचीपुर में स्कूल के बाहर मिला IED बम, मचा हड़कंप- खाली कराया गया इलाका
आंधी तूफान के कारण राज्य के कई इलाकों में काफी नुकसान का अंदेशा है. मुख्य सचिव सुरेश बाबू ने जिला कलेक्टरों से जान-माल की हानि का ब्यौरा मांगा है.