राजस्थान में पिछले कई दिनों से तेज गर्मी पड़ रही थी. जिसके कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. लेकिन अब पिछले 48 घंटो में कई जगहों पर आंधी, तूफ़ान के साथ तेज बारिश की घटनाएं सामने आई है तो वही तापमान में भी 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक़ बीकानेर, जयपुर,भरतपुर, अजमेर और कोटा में आंधी और तूफ़ान के साथ -साथ बारिश की घटनाएं सामने आई है.
हालांकि गर्मी से थोड़ी बहुत राहत कुछ इलाकों में लोगों को मिली है. नागौर में सबसे ज्यादा बारिश होने की जानकारी जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने दी है. यह भी पढ़े :Rain In Odisha: तेज गर्मी के बाद अब ओडिशा में मौसम में हुआ बदलाव, संभलपुर में कई देर तक हुई तेज बारिश – Video
देखें वीडियो :
#WATCH राजस्थान: जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, "पिछले 48 घंटों में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान की गतिविधि हुई...पिछले 2-3 दिनों से लगातार तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। पिछले 24 घंटे में… pic.twitter.com/5zubiAjPQM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
कुछ जगहों पर अब भी गर्मी बनी हुई है. गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इसके साथ ही कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री से नीचे है. शर्मा ने बताया की पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में जैसे बीकानेर, गंगानगर और फलौदी में अगले 4 से 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रहेगा.