Kal Ka Mausam, 20 July 2025: राजस्थान, केरल से लेकर नॉर्थ इंडिया तक भारी बारिश का अलर्ट, अगले 7 दिन संभलकर रहें! जानें कैसा रहेगा कल का मौसम
Photo- @Indiametdept

कल का मौसम, 20 जुलाई 2025: बारिश का मौसम लोगों को जितना सुकून देता है, उतना ही कभी-कभी मुसीबत भी बन जाता है. इस बार देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून अपनी पूरी ताकत के साथ बरस रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने 20 जुलाई और आगे के 6-7 दिनों के लिए एक बड़ा अलर्ट जारी किया है. राजस्थान से लेकर केरल तक, कई राज्यों में भारी से बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कुछ जगहों पर तो बिजली गिरने, बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं. अगर आप इन इलाकों में रहते हैं या यहां ट्रैवल कर रहे हैं, तो आपको खास सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढें:  हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश के कारण 250 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने जारी किया ‘ऑरेंज’ अलर्ट

राजस्थान में मूसलधार बारिश का खतरा

राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम इलाकों में 20 जुलाई को बेहद भारी बारिश (21 सेंटीमीटर से ज्यादा) की संभावना है. खासकर जालौर, बाड़मेर, सिरोही जैसे जिलों में पानी-पानी होने की आशंका है. साथ ही, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का भी खतरा है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.

गुजरात और महाराष्ट्र में भी जल प्रलय

उत्तर गुजरात, खासतौर पर पाटण, बनासकांठा और साबरकांठा जैसे इलाकों में भी तेज बारिश के आसार हैं. उधर, कोंकण और गोवा और घाट क्षेत्र के महाराष्ट्र में भी अगले एक हफ्ते तक लगातार बारिश हो सकती है. मुंबई और पुणे में ट्रैफिक और लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं.

केरल और कर्नाटक में भारी बारिश

दक्षिण भारत की बात करें तो केरल और कर्नाटक में अगले दो दिन (19 और 20 जुलाई) अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. केरल के तटीय इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बन सकती है. कोझीकोड, एर्नाकुलम और कासरगोड जैसे जिलों में खतरे का निशान पार हो चुका है. सरकार ने स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है.

कर्नाटक के मेंगलुरु और उडुपी जैसे तटीय जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी. लोगों को समुद्र के किनारे न जाने की हिदायत दी गई है.

उत्तर भारत में गरजेंगे बादल, चमकेगी बिजली

उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और यूपी में भी 20 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक लगातार बारिश होगी. कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश, तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. देहरादून, धर्मशाला, श्रीनगर और लखनऊ जैसे शहरों में पानी भरने और भूस्खलन का खतरा है.

पंजाब और हरियाणा में 21 और 22 जुलाई को खासकर ध्यान देने की जरूरत है. खेतों में काम कर रहे किसानों और बाहर सफर कर रहे लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.

पूर्वी भारत में भी झमाझम बारिश

ओडिशा, झारखंड, बिहार और बंगाल में 20 से 25 जुलाई तक लगातार बारिश होने वाली है. गंगीय बंगाल और बिहार में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. साथ ही, कुछ जिलों में स्कूल बंद रखने और नदियों के किनारे ना जाने की चेतावनी दी गई है.

पूर्वोत्तर में फिर से पानी-पानी

असम, मेघालय, अरुणाचल और त्रिपुरा में भी अगले 5-6 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. भारी बारिश, बिजली गिरना और नदी जलस्तर बढ़ना जैसी घटनाएं होने की पूरी संभावना है.