वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर फेंका गया पत्थर, खिड़की के शीशे टूटे, 2 महीने में तीसरी घटना
वंदे भारत एक्सप्रेस पर बुधवार को एक पत्थर फेंका गया जिससे इसकी खिड़की के शीशे टूट गए.
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर बुधवार को एक पत्थर फेंका गया जिससे इसकी खिड़की (Window) के शीशे टूट गए. भारत की सबसे तेज रेलगाड़ी के साथ दो महीने में ऐसी तीसरी घटना हुई है. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेलगाड़ी टुंडला स्टेशन पार कर रही थी तभी यह घटना घटी. इससे पहले 2 फरवरी को कुछ बदमाशों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर उसके ट्रायल रन (Trial Run) के दौरान पथराव किया था. यह घटना ट्रेन के शकूरबस्ती से रवाना होने के बाद हुई थी. ट्रेन को नई दिल्ली (New Delhi) रेलवे स्टेशन पहुंचना था, जहां से ट्रेन इलाहाबाद तक अपना ट्रायल रन शुरू करती.
वहीं, दिल्ली और आगरा के बीच पिछले वर्ष दिसम्बर में ट्रायल रन के दौरान भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे. जिसके चलते ट्रेन के शीशे टूट गए थे. गौरतलब है कि इस सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी का व्यावसायिक परिचालन 17 फरवरी से शुरू हुआ था. इससे पहले 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना किया था. यह भी पढ़ें- Aero India Show 2019 का हुआ आगाज, पहली बार आसमान में उड़ान भरता दिखा राफेल, देखें Video
बहरहाल, रेलवे ने सोमवार को बताया था कि वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकटें अगले 10 दिन के लिए बिक गई हैं. ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी. यह सोमवार और गुरुवार को नहीं चलेगी. अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन बुधवार के लिए 112 प्रतिशत, शुक्रवार के लिए 109 प्रतिशत और शनिवार के लिए 114 प्रतिशत बुक है.
भाषा इनपुट