Stone pelting on Mumbai Chennai Express: वंदे भारत के बाद अब मुंबई चेन्नई एक्सप्रेस पर पथराव, एक यात्री घायल, सोलापुर स्टेशन के पास की घटना
सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना को अभी कुछ ही दिन हुए है, ऐसे में अब अज्ञात की ओर से मुंबई -चेन्नई एक्सप्रेस पर पत्थर मारने की घटना सामने आई है.
Stone pelting on Mumbai-Chennai Express: सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना को अभी कुछ ही दिन हुए है, ऐसे में अब अज्ञात की ओर से मुंबई -चेन्नई एक्सप्रेस पर पत्थर मारने की घटना सामने आई है. पिछले 10 दिनों में दूसरी बार पथराव की घटना से अब रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है. इस पथराव में विकलांग बोगी में बैठा एक यात्री घायल हुआ है. उसका इलाज किया गया.
इस घटना के बाद यात्रियों में काफी देर तक डर का माहौल रहा. बताया जा रहा है की ये घटना सोलापुर के वाशिंबे से पारेवाड़ी के बीच हुई है. वाशिंबे से पारेवाड़ी के बीच ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया.इस पथराव में ट्रेन के कांच भी फुट गए. अनिकेत लहामुने नाम के यात्री को इसमें चोट लगी है. ये यात्री धाराशिव के उपला तहसील का रहनेवाला है. ये भी पढ़े:Stone Pelting On Vande Bharat Train: मुंबई सोलापुर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, भालवणी स्टेशन के पास अज्ञात शख्स ने मारे पत्थर, खिड़कियों के कांच टूटे
रेलवे का नुकसान और यात्री घायल
इस पथराव में ट्रेन के कांच फुट गए है. बताया जा रहा है की इस घटना की ऑनलाइन शिकायत लहामुने ने पुणे नियंत्रण कक्ष को दी है. अनिकेत लहामुने ये पुणे से कुर्डूवाडी तक का सफ़र कर रहा था. इस घटना के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सोलापुर जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यात्रियों में डर का माहौल
कुछ दिन पहले वंदे भारत पर भी पथराव की घटना सामने आई थी. जेऊर-कुईवाड़ी सेक्शन में भलवानी के पास अज्ञात लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया था. पिछले दस दिनों में दूसरी बार रेलवे पर पथराव से यात्रियों में भय का माहौल है.