Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में फिर एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई है. हनुमान जयंती के दिन वहां गोली चलाने वाले आरोपी शख्स की पत्नी को जब पुलिस ने हिरासत में लेना चाहा तो पुलिस टीम पर वहां लोगों ने पथराव किया. पथराव के बावजूद पुलिस टीम महिला को ले गई. जानकारी के मुताबिक, सोनू जो कि वीडियो में गोली चलाता दिख रहा है, उसकी पत्नी को पुलिस ने पकड़ा है और पूछताछ के लिए लेकर गई है. आरोपी सोनू फिलहाल फरार है, वह जहांगीरपुरी के C ब्लॉक में रहता है. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक 23 आरोपी गिरफ्तार, CCTV वीडियो के आधार पर अन्य की तलाश जारी
आपको बता दें कि गोली चलाने वाले सोनू की मां ने खुद कबूल किया है उनके बेटे ने गुस्से में गोली चलाई थी. सोनू चिकन का काम करता है. फिलहाल वह फरार है. वहीं उसके भाई सलीम चिकना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनका पूरा परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.
जवाबी कार्रवाई में उसके परिजनों ने पथराव किया, कार्यवाही की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है: जहांगीरपुरी हिंसा पर डीसीपी उत्तर-पश्चिम जिला, दिल्ली
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2022
Breaking : जहाँगीर पुरी में जांच करने गयी पुलिस टीम पर दुबारा पथराव
क्राइम ब्रांच के अधिकारी चोटिल
महिलाओं ने छतों से बरसाए पत्थर pic.twitter.com/V9otKJaxeR
— Live Adalat (@LiveAdalat) April 18, 2022
जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन हिंसा हुई थी. इस हिंसा के बाद अबतक 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा दो नाबालिगों को हिरासत में भी लिया गया है. हिंसा में 9 लोग जख्मी हुए हैं, इनमें 8 पुलिसकर्मी शामिल हैं. घटना के वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है.
दिल्ली: जहांगीरपुरी के C-ब्लॉक में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर जांच के लिए गई थी इस दौरान उनपर पथराव हुआ। पुलिस और RAF मौके पर तैनात है। pic.twitter.com/R13MIBmzg0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2022
आरोपियों की पहचान जाहिद (20), अंसार (35), शाहजाद (33), मुख्तार अली (28), मो. अली (18), आमिर (19), अक्सर (26), नूर आलम (28), मोहम्मद असलम (21), जाकिर (22), अकरम (22), इम्तियाज (29), मो. अली (27), अहीर (37), शेख सौरभ (42), सूरज (21), नीरज (19), सुकेन (45), सुरेश (43) और सुजीत सरकार (38), सभी जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं. इनके अलावा दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया है.