VIDEO: जहांगीरपुरी में फिर हुआ पथराव, पूछताछ के लिए महिला को लेने गई पुलिस टीम पर किया गया हमला
दिल्ली (Photo Credit : Twitter)

Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में फिर एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई है. हनुमान जयंती के दिन वहां गोली चलाने वाले आरोपी शख्स की पत्नी को जब पुलिस ने हिरासत में लेना चाहा तो पुलिस टीम पर वहां लोगों ने पथराव किया. पथराव के बावजूद पुलिस टीम महिला को ले गई. जानकारी के मुताबिक, सोनू जो कि वीडियो में गोली चलाता दिख रहा है, उसकी पत्नी को पुलिस ने पकड़ा है और पूछताछ के लिए लेकर गई है. आरोपी सोनू फिलहाल फरार है, वह जहांगीरपुरी के C ब्लॉक में रहता है. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक 23 आरोपी गिरफ्तार, CCTV वीडियो के आधार पर अन्य की तलाश जारी

आपको बता दें कि गोली चलाने वाले सोनू की मां ने खुद कबूल किया है उनके बेटे ने गुस्से में गोली चलाई थी. सोनू चिकन का काम करता है. फिलहाल वह फरार है. वहीं उसके भाई सलीम चिकना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनका पूरा परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन हिंसा हुई थी. इस हिंसा के बाद अबतक 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा दो नाबालिगों को हिरासत में भी लिया गया है. हिंसा में 9 लोग जख्मी हुए हैं, इनमें 8 पुलिसकर्मी शामिल हैं. घटना के वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है.

आरोपियों की पहचान जाहिद (20), अंसार (35), शाहजाद (33), मुख्तार अली (28), मो. अली (18), आमिर (19), अक्सर (26), नूर आलम (28), मोहम्मद असलम (21), जाकिर (22), अकरम (22), इम्तियाज (29), मो. अली (27), अहीर (37), शेख सौरभ (42), सूरज (21), नीरज (19), सुकेन (45), सुरेश (43) और सुजीत सरकार (38), सभी जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं. इनके अलावा दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया है.