
नई दिल्ली: जिन खाता धारकों का भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में अकाउंट हैं. उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खबर है. भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर के बाद अपनी सेवाओं में कुछ बदलाव करने जा रहा है. इनमें कुछ सेवाओं को बैंक बंद कर देगा और कुछ सेवाओं का इस्तेमाल आप बैंक की शर्तों को पूरा करने के बाद ही कर पाएंगे.
जानते है कि कौन सी हैं एसबीआई की वो 4 सेवाएं, जो एक दिसंबर से हो जाएंगी बंद
1- एक दिसंबर से नहीं काम करेगी नेटबैंकिंग
एसबीआई की तरह से सभी खाताधारकों को कहा गया है कि वे अपने खाते को मोबाइल नंबर के साथ लिंक कराएं. ऐसा नहीं करने पर बैंक आपकी ऑनलाइन नेट बैंकिंग सुविधा को ब्लॉक कर देगा. बैंक ने खाते को मोबाइल नंबर से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की है. इस दिन से पहले यदि आप अपने खाते से अपना मोबाईल रजिस्टर नहीं करवाते है तो आपका नेट बैंकिंग 1 दिसंबर से ब्लॉक कर दी जाएगी. जिसके बाद बाद आप आन लाइन की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. यह भी पढ़े: SBI ग्राहक कृपया ध्यान दें! 28 नवंबर से बंद हो जाएंगे आपके डेबिट कार्ड, जानिए अब क्या करें
2- पेंशन खाताधारकों के लिए लोन स्कीम हो जाएगी खत्म
वहीं एसबीआई ने कहा है कि जिन लोगों की पेंशन एसबीआई (State Bank Of India) के खाते में आती है, उनके लिए बैंक ने खास ऑफर की शुरुआत की थी. बैंक ने फेस्टिव सीजन में पेंशन पाने वालों के लिए लोन की शुरुआत की थी. इस स्कीम में पेंशनर्स को बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के लोन मिल रहा था. लेकिन अब 30 नवंबर को SBI की ये स्कीम खत्म हो रही है. यह लोन 76 साल से कम उम्र वाले केंद्रीय, राजकीय और सेना से रिटायर होने वाले लोगों को दिया जाएगा. यह भी पढ़े: BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर