नई दिल्ली: जिन खाता धारकों का भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में अकाउंट हैं. उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खबर है. भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर के बाद अपनी सेवाओं में कुछ बदलाव करने जा रहा है. इनमें कुछ सेवाओं को बैंक बंद कर देगा और कुछ सेवाओं का इस्तेमाल आप बैंक की शर्तों को पूरा करने के बाद ही कर पाएंगे.
जानते है कि कौन सी हैं एसबीआई की वो 4 सेवाएं, जो एक दिसंबर से हो जाएंगी बंद
1- एक दिसंबर से नहीं काम करेगी नेटबैंकिंग
एसबीआई की तरह से सभी खाताधारकों को कहा गया है कि वे अपने खाते को मोबाइल नंबर के साथ लिंक कराएं. ऐसा नहीं करने पर बैंक आपकी ऑनलाइन नेट बैंकिंग सुविधा को ब्लॉक कर देगा. बैंक ने खाते को मोबाइल नंबर से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की है. इस दिन से पहले यदि आप अपने खाते से अपना मोबाईल रजिस्टर नहीं करवाते है तो आपका नेट बैंकिंग 1 दिसंबर से ब्लॉक कर दी जाएगी. जिसके बाद बाद आप आन लाइन की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. यह भी पढ़े: SBI ग्राहक कृपया ध्यान दें! 28 नवंबर से बंद हो जाएंगे आपके डेबिट कार्ड, जानिए अब क्या करें
2- पेंशन खाताधारकों के लिए लोन स्कीम हो जाएगी खत्म
वहीं एसबीआई ने कहा है कि जिन लोगों की पेंशन एसबीआई (State Bank Of India) के खाते में आती है, उनके लिए बैंक ने खास ऑफर की शुरुआत की थी. बैंक ने फेस्टिव सीजन में पेंशन पाने वालों के लिए लोन की शुरुआत की थी. इस स्कीम में पेंशनर्स को बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के लोन मिल रहा था. लेकिन अब 30 नवंबर को SBI की ये स्कीम खत्म हो रही है. यह लोन 76 साल से कम उम्र वाले केंद्रीय, राजकीय और सेना से रिटायर होने वाले लोगों को दिया जाएगा. यह भी पढ़े: एसबीआई से धोखाधड़ी के लिए मुंबई की 3 कंपनियों पर मामला दर्ज
3. लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कराया, तो रुक सकती है पेंशन
एसबीआई (State Bank Of India) ने वहीं लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने वालों के बारे में कहा कि जिन पेंशन धारकों की पेंशन SBI के खाते में आती है, उन्हें बैंक में 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना होगा. जो लोग 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करा पाएंगे, बैंक उनकी पेंशन 1 दिसंबर के बाद रोक सकती है. यह भी पढ़े: खस्ताहाल सरकारी बैंकों को केंद्र सरकार की मदद, वित्तीय सुधार के लिए मार्च 2019 तक डाले जाएंगे 42,000 करोड़ रुपए
4- एसबीआई वॉलेट में हैं पैसे, तो 30 नवंबर तक कर लीजिए खर्च
वहीं SBI ने अपने मोबाइल वॉलेट SBI Buddy को बंद करने का फैसला किया है. 30 नवंबर से इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. अगर आप भी SBI Buddy का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो 30 नवंबर तक वॉलेट में बची राशि को खर्च कर लीजिए. SBI ने अपने इस मोबाइल वॉलेट की शुरुआत अगस्त 2015 में शुरू की थी