Bihar Stampede: बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा, बाबा सिद्धनाथ मंदिर में मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत, कई जख्मी (Watch Video)
बिहार के जहानाबाद में बाद हादसा हुआ है. मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ मचने की वजह से 7 लोगों की जान गई है. वहीं हादसे में 9 जख्मी हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर घायलों का इलाज जारी हैं.
Bihar Stampede: बिहार के जहानाबाद में बाद हादसा हुआ है. मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ मचने की वजह से 7 लोगों की जान गई है. वहीं हादसे में 9 जख्मी हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर घायलों का इलाज जारी हैं. वहीं हादसे के बाद जहानाबाद के डीएम अलंकृता पांडे ने मीडिया से बातचीत में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत की पुष्टि की हैं.
वहीं मौके पर मौजूद जहानाबाद के SHO दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि डीएम और जिला अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं. हम परिवारों (मृतकों और घायलों के) से मिल रहे हैं और उनसे पूछताछ कर रहे हैं. हम लोगों (मृतकों) की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद हम शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे. यह भी पढ़े: Hathras Stampede Case: होनी को कौन टाल सकता, जो आया है, उसे जाना है! हाथरस हादसे पर भोले बाबा ने दिया असंवेदनशील बयान
सिद्धनाथ मंदिर में मची भगदड़ में 7 की मौत:
बीती रात हुआ हादसा:
दरअसल सावन के दौरान इस मंदिर में श्रद्धालुओं की खासा भीड़ लगी रहती है. कुछ इसी तरफ तीन सोमवारी के बाद रविवार को चौथा सोमवारी थी. रात में मंदिरमे दर्शन को लेकर ज्यादा भीड़ होने की वजह से यह हादसा हो गया.
हाथरस में भी पिछले महीने इसी तरह घटना हुई:
इससे पहले पिछले महीने 2 जुलाई को हाथरस में भी कुछ इसी तरह से घटना की घटित हुई. यहां पर भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 123 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. वहीं बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए थे.