Latur Road Accident: लातूर में भीषण सड़क हादसा! बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हाईवे पर पलटी हुई एसटी बस, 20 से ज्यादा हुए घायल (Watch Video)

नांदेड से लातूर की तरफ जानेवाली एसटी बस का एक भीषण एक्सीडेंट हुआ. जहांपर एक दुपहिया वाहन सवार अचानक सड़क के बीच आ गया. जिसके कारण बस ड्राइवर ने बस मोड़ दी,और बस पलटी हो गई.

Credit-(X,@sirajnoorani)

लातूर, महाराष्ट्र: नांदेड से लातूर की तरफ जानेवाली एसटी बस का एक भीषण एक्सीडेंट हुआ. जहांपर एक  दुपहिया वाहन सवार अचानक सड़क के बीच आ गया. जिसके कारण एसटी बस ड्राइवर ने बस मोड़ दी, जिसके कारण बस पलटी हो गई. इस घटना के बाद बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए है.

इस हादसे में ये भी जानकारी सामने आई है कि 5 लोगों की हालत काफी ज्यादा गंभीर है. ये हादसा लातूर जिले के नांदगांव पाटी के पास हुई है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @sirajnoorani नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Buldhana Bus Accident: बुलढाना बस एक्सीडेंट में 26 लोगों की मौत, महाराष्ट्र सरकार ने दिए हादसे की जांच के आदेश

लातूर में बस का एक्सीडेंट

बस में थे 48 यात्री सवार

इस वीडियो में देख सकते है की इस घटना में दुपहिया वाहन सवार की गलती सीधे तौर पर दिख रही है. वीडियो में देख सकते है कि बस के सामने अचानक एक दुपहिया वाहन आ जाता है. जिसके कारण दुपहिया वाहन को बचाने के लिए  बस ड्राइवर बस को मोड़ देता है और बस डिवाइडर से टकराकर पलटी हो जाती है.

पुलिस और ग्रामीणों ने की मदद से पहुंचाया घायलों को हॉस्पिटल

इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों ने भी मदद करते हुए सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि 3 से 4 यात्रियों के हाथ भी टूट चुके है. इस घटना के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया है.

 

Share Now

\