Srinagar Encounter: श्रीनगर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, CRPF के 2 जवान भी घायल
इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने बाटामालू के फिरदौसबाद इलाके में करीब 2.30 बजे एक घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) में सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है. मुठभेड़ में सेना के जवानों ने अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मुठभेड़ श्रीनगर के बटमालू (Batamaloo) इलाके में चल रही है. पुलिस और सीआरपीएफ के जवान संयुक्त ऑपरेशन चला रहे हैं और आतंकी की तलाश जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने बाटामालू के फिरदौसबाद (Firdousabad) इलाके में करीब 2.30 बजे एक घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी गोलीबारी की. आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. यह भी पढ़ें | हिजबुल मुजाहिदीन ने पत्र के जरिये जम्मू में नेताओं को दी धमकी, एफआईआर दर्ज.
मुठभेड़ में 3 आतंकी मारी गए:
मुठभेड़ में एक महिला की मौत हो गई वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 2 जवानों भी घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑपरेशन अभी भी चल रहा है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया, इस साल मार्च और अगस्त के बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा कुल 138 आतंकवादी मारे गए, जबकि इस दौरान 50 सेना के जवान शहीद हुए. साथ ही पाकिस्तान की तरफ से इस साल जुलाई महीने तक घुसपैठ की 47 कोशिशे हुईं. जी किशन रेड्डी ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है.