श्रीनगर: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद
श्रीनगर में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक वांछित आतंकवादी सहित तीन आतंकवादी मारे गए जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया.
श्रीनगर: श्रीनगर में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक वांछित आतंकवादी सहित तीन आतंकवादी मारे गए जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर के सारे स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं. साथ ही, मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ मिल कर शहर के भीड़-भाड़ वाले फतह कदल इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक स्वंय प्रकाश पाणी ने बताया, ‘‘खुफिया सूचना के आधार पर तड़के घेराबंदी की गई. मुठभेड़ में मेहरूद्दीन बांगरू सहित तीन आतंकवादी मारे गए.’’
उन्होंने बताया कि दो अन्य आतंकवादियों की पहचान फहद वाजा और रईस के रूप में हुई है. रईस उस घर के मालिक का बेटा था, जहां यह मुठभेड़ हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांगरू श्रीनगर में हत्या के अनेक मामलों में शामिल था और शहर में लश्कर का अहम संयोजक था. पाणी ने कहा, ‘‘बांगरू का सफाया सुरक्षा बलों के लिए अहम उपलब्धि है.’’
अभियान का ब्योरा देते हुए उन्होंने बताया कि जिस मकान में आतंकवादी छिपे हुए थे उसकी घेराबंदी की गई. उन्होंने बताया, ‘‘जैसे ही पुलिस मकान में घुसी आंतकवादियों ने उन पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी. इससे एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उनकी मौत हो गई.’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारी गोलीबारी की जिससे मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
उन्होंने बताया, ‘‘आंतकवादियों ने वहां से निकल का बगल वाले मकान में घुसने की कोशिश की लेकिन वे सड़क पर मारे गए.’’ अभियान के दौरान कांस्टेबल कमल किशोर शहीद हो गए. उनके पार्थिव शरीर को पैतृक निवास ले जाए जाने से पहले जिला पुलिस लाइन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस बीच मुठभेड़ के बाद प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किए. इससे पुराने शहर के अनेक स्थानों पर झड़पें हुईं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.