भारतीय तटरक्षक बल ने श्रीलंकाई मछुआरे को किया गिरफ्तार

भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों ने एक श्रीलंकाई मछुआरे को कथित तौर पर भारतीय जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसे मंगलवार को नागपट्टिनम के पास कोडियाक्कराई के दक्षिण-पूर्व में गिरफ्तार किया गया.

मछुआरा (Photo Credits: Pixabay)

चेन्नई, 30 मार्च : भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों ने एक श्रीलंकाई मछुआरे को कथित तौर पर भारतीय जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसे मंगलवार को नागपट्टिनम के पास कोडियाक्कराई के दक्षिण-पूर्व में गिरफ्तार किया गया. श्रीलंकाई मछुआरे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मशीनीकृत नाव को भी तटरक्षक अधिकारियों ने जब्त कर लिया है.

उसे मंगलवार रात तमिलनाडु पुलिस के तटीय सुरक्षा दल को सौंप दिया गया. उस व्यक्ति पर वेदारण्यम मरीन पुलिस स्टेशन में भारत के समुद्री क्षेत्र अधिनियम 1981 के तहत मामला दर्ज किया गया था. व्यक्ति की पहचान श्रीलंका के जाफना जिले के वल्लुवेत्तितुराई के रहने वाले संथान के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : स्टार्ट-अप के जरिए 10 लाख रोजगार देने की कवायद में जुटी योगी सरकार

उसे गिरफ्तार करने के बाद तटरक्षक बल ने उसकी नाव को नागपट्टिनम ले जाने की कोशिश की. सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि कठिन समुद्र में नाव कई बार पलटी और नाव को किनारे तक ले जाने में करीब 20 घंटे का समय लगा. अधिकारियों ने कहा कि उसे बुधवार को चेन्नई के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में ले जाया जाएगा.

Share Now

\