Uttar Pradesh: शोक प्रस्ताव में काले कपड़े पहनने से सपा के कुकृत्य फिर से उजागर : ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सदन में दिवंगत सदस्यों के शोक प्रस्ताव में सपा के कुकृत्य फिर से उजागर हुए हैं. काले कपड़ों में प्रदर्शन बहुत ही शर्मसार करने वाला है.

Brajesh Pathak

लखनऊ, 28 नवंबर: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सदन में दिवंगत सदस्यों के शोक प्रस्ताव में सपा के कुकृत्य फिर से उजागर हुए हैं. काले कपड़ों में प्रदर्शन बहुत ही शर्मसार करने वाला है. यूपी की 24 करोड़ जनता ने सपा की करतूतों को देखा है. दरअसल, मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई. सबसे पहले दिवंगत सदस्यों के लिए शोक प्रस्ताव हुआ.

इस पर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। सपा नेताओं ने काले कपड़े पहन रखे थे. इस घटना पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 24 करोड़ लोगों की तरफ से हम इसकी निंदा करते हैं. इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना सपा के डीएनए में है. सदन के इतिहास में यह पहली घटना है. किसी भी मुद्दे पर सदन में अपनी बात रखने का हक सभी को है.

उन्होंने आगे कहा कि सैद्वांतिक व वैचारिक मतभेद भी हो सकते हैं. इन पर चर्चा भी होनी चाहिए। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सदन के शोक प्रस्ताव में काले कपड़ों में प्रदर्शन अनुचित है. सपा के कुकृत्यों के चलते आज पूरा देश शर्मसार हुआ है. इसके लिए जनता माफ नहीं करेगी.

Share Now

\