पक्षी से टकराने के बाद लेह जा रहा Spicejet का विमान दिल्ली लौटा
Spicejet -- Wikimedia commons

नई दिल्ली, 26 मई : लेह जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान पक्षी से टकराने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर लौट आया. इस दौरान अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विमान ने रविवार सुबह साढ़े दस बजे आईजीआई हवाईअड्डे से उड़ान भरी और करीब ग्यारह बजे वापस सुरक्षित रूप से उतर गया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा," दिल्ली से लेह के लिए उड़ाने भरने वाला स्पाइसजेट बी737 विमान पक्षी से टकराने के बाद दिल्ली लौट आया. पक्षी विमान के इंजन से टकराया था." यह भी पढ़ें : PM Attack On SP: समाजवादी पार्टी ने हमेशा साजिश के तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाएं रखा, पीएम मोदी ने उत्तरप्रदेश की सभा में साधा निशाना -Video

“विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से वापस उतर गया और यात्रियों को सामान्य रूप से उतार दिया गया. प्रवक्ता ने कहा, विमान की सामान्य लैंडिंग हुई.'' सूत्रों के मुताबिक, विमान में 135 लोग सवार थे.