हैदराबाद, 13 अक्टूबर : गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान की यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. उड़ान एसजी 3735 के पायलट ने धुआं देखा और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को सतर्क किया, जिसने ग्राउंड स्टाफ को सतर्क कर दिया. बुधवार की रात विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई.
हवाईअड्डे के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "उड़ान में 86 यात्री सवार थे. सभी सुरक्षित हैं." फ्लाइट ने गोवा से रात 9.55 बजे उड़ान भरी थी और रात 11.30 बजे हैदराबाद में निर्धारित लैंडिंग से ठीक पहले, पायलट ने कॉकपिट में धुआं देखा. यह भी पढ़ें : कोलकाता में आग लगने से फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का गोदाम जलकर राख, कोई हताहत नहीं
कथित तौर पर इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई और धुएं के कारण एक महिला यात्री बीमार हो गई. आपातकालीन लैंडिंग के कारण नौ उड़ानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट करना पड़ा. छह घरेलू उड़ानें, दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और एक कार्गो उड़ान को डायवर्ट किया गया.