Gurugram Car Accident: गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्‍कर, गंभीर घायल

गुरुग्राम, जुलाई: गुरुग्राम के पालम विहार ई ब्लॉक इलाके में शाम की सैर के दौरान एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 67 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घटना 29 जून शाम करीब 5.40 बजे की है, जब पीड़ित रीता आनंद घर से सैर के लिए निकली थीपीड़िता के बेटे लक्ष्मण आनंद ने आईएएनएस को बताया कि जब उनकी मां ई ब्लॉक स्थित एक पार्क में जा रही थीं तो एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, और मौके से भाग गई उन्‍हाेेंने बताया कि जैसे ही तेज रफ्तार कार ने उन्‍हें टक्कर मारी तो वह हवा में उछल गई एक अन्य कार ने हमलावर कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी मेरी मां को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. यह भी पढ़े:  Tech Firm CEO Dies in Car Accident: मुंबई के वर्ली में मॉर्निंग वॉक के दौरान टेक फर्म की सीईओ राजलक्ष्मी राम कृष्णन की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर (Watch Video)

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है हालांकि कार की नंबर प्लेट भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई बेटे ने कहा, इस घटना में मेरी मां की बायीं ओर की सात पसलियां और दायीं ओर की नौ पसलियां टूट गयी हैं उन्होंने बताया कि वह आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है मामले के संबंध में पालम विहार पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है पालम विहार पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने आईएएनएस को बताया कि हमने कार चालक की पहचान कर ली है, और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.