Varanasi: वाराणसी में बंदरों के आतंक को रोकने के लिए मथुरा से बुलाई गई स्पेशल टीम, 3 महीने में पकड़ेगी तीन हजार बंदर

उत्तरप्रदेश के वाराणसी बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, अब ऐसे में बंदरों को पकड़ने के लिए वाराणसी नगर निगम ने शहर से 3 हजार बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से स्पेशल मंकी कैचर टीम को बुलाया है.

Credit -Pixabay

Varanasi: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, अब ऐसे में बंदरों को पकड़ने के लिए वाराणसी नगर निगम ने शहर से 3 हजार बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से स्पेशल मंकी कैचर टीम को बुलाया है. बताया जा रहा है की तीन महीने में ये टीम काशी में रहकर बंदरों को पकड़ेगी.

वाराणसी में इस टीम ने इस मुहीम को शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक़ शहर के अलग-अलग इलाकों से बंदरों को पकड़कर इन्हें नौगढ़ के जंगल में छोड़ा गया है. कुछ ही दिनों में शहर की दूसरी जगहों से भी बंदरो को पकड़ा जाएगा. ये भी पढ़े:Video: बंदरो का आतंक! महिला पर बंदरों ने किया हमला, छत से गिरकर हुई मौत, उत्तरप्रदेश के कौशांबी की घटना

वाराणसी के नगर निगम ने इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. शहर के कई भागों में बंदरों ने काफी आतंक मचा रखा था. शहर के कई भागों में नागरिक बंदरों से त्रस्त हो चुके थे. टोल फ्री नंबर पर जहां से फ़ोन कॉल आ रहे है, टीम की ओर से वहां पहुंचकर बंदरों को पकड़ा जा रहा है. बंदरों की ओर से लोगों के सामान का नुकसान और हमले की घटनाएं भी शहर में बढ़ने लगी थी. जिसके कारण नगर निगम को सख्त कदम उठाने पड़े. उम्मीद जताई जा रही है कुछ ही दिनों में वाराणसी के नागरिकों को बंदरों के उत्पात से राहत मिलेगी.

 

Share Now

\