Ranjit Singh Murder Case: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित 5 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने सुनाया ये फैसला

Ranjit Singh Murder Case: रणजीत सिंह हत्याकांड माममें सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ( Dera Sacha Sauda's Gurmeet Ram Rahim) और चार अन्य को दोषी ठहराया है.

गुरमीत राम रहीम ( फोटो क्रेडिट- YouTube )

Ranjit Singh Murder Case: रणजीत सिंह हत्याकांड माममें सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ( Dera Sacha Sauda's Gurmeet Ram Rahim) और चार अन्य को दोषी ठहराया है. शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में हुई इस मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और कृष्ण कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे. जबकि तीन अन्य आरोपी अवतार, जसवीर और सबदिल प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए.

मामले की सुनवाई करते हुए सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी पाया. अब इस मामले की अगली और अंतिम सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी. इस दौरान इन सभी आरोपियों को सजा सुनाई जाएगी. यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम को झटका, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज की पैरोल याचिका

हरियाणा में सीबीआई की विशेष के जज डॉ. सुशील कुमार गर्ग ने इस मामले की सुनवाई की. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद हुआ. अंतिम में जज ने अपना फैसला सुनाते हुए 19 साल पुराने रणजीत सिंह हत्याकांड के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख सहित पांचों आरोपियों को दोषी पाया. अब इस मामले में सभी आरोपियों को 12 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत में पहले 26 अगस्त को सुनवाई होनी थी. वहीं अभियोजन पक्ष के वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि 19 साल पुराने इस मामले में बीते 12 अगस्त को बचाव पक्ष की अंतिम बहस पूरी हो गई थी. लेकिन कोर्ट ने अगील सुनवाई के लिए 8 अक्टूबर की तारीख तय की थी.

बता दें कि 10 जुलाई 2002 को डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रणजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. डेरा प्रबंधन को शक था कि रणजीत सिंह ने साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी. इसके बाद पुलिस जांच से असंतुष्ट रणजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी.

सीबीआई ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों पर केस दर्ज किया और वर्ष 2007 में कोर्ट ने आरोपियों पर चार्ज फ्रेम किए थे. वहीं डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम साध्वियों से यौन शोषण के मामले में पहले ही 20 साल की सजा हो चुकी है. वहीं पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम उम्रकैद की सजा काट रहा है.

Share Now

\