Rabindranath Mahato Tested Positive For COVID-19: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
रवींद्रनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव (Photo Credits ANI)

रांची: कोरोना महामारी की वैक्सीन आने के बाद लोगों के चेहरे पर एक ख़ुशी देखी जा रही हैं. क्योंकि इसके टीका अब जल्द ही लोगों को लगने वालें हैं. लेकिन लोगों को अभी कोरोना वायरस से ऐहतियात बरतने की जरूरत हैं. स्वास्थ्य से जुड़े डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कहा है कि लोग यह ना समझे की यह महामारी लोगों के बीच से चली गई हैं. इसलिए इस महामारी से अभी भी लोगों को बचने की जरूरत हैं. कोरोना महामारी को लेकर हे खबर झारखंड से है कि विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्रनाथ महतो कोरोना संक्रमती (Corona Positive) पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी लोगों को दी हैं.

विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्रनाथ महतो (Ravindranath Mahto) ने लिखा, दो दिनों से हल्का बुखार रहने पर कल मैंने कोविड19 का टेस्ट कराया, जिसका रिपोर्ट दुर्भाग्यवश पॉज़िटिव आया. रिपोर्ट आने पर मैं रिम्स मे क्वारंटीन प्रक्रिया के लिए भर्ती हो गया हूं. आप सभी के आशीर्वाद से जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी के बीच लौटूंगा. यह भी पढ़े: कोरोना का कहर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने कराया COVID-19 का टेस्ट

बता दें कि झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. इससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1043 हो गयी है. वहीं, शनिवार को संक्रमण के 207 नये मामले सामने आये हैं. जिससे राज्य में संक्रमितों लोगों की कुल संख्या बढ़कर 116436 हो गयी है.